राजनीति

24 घंटे के भीतर कांग्रेस के जी-23 नेताओं की दूसरी बार बैठक, ये नेता हैं मौजूद

नई दिल्ली। 24 घंटों में दूसरी बार कांग्रेस के जी-23 नेताओं की बैठक गुलाम नबी आजाद के घर पर हो रही है.

इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल और भूपेंद्र हुड्डा, गुलाम नबी आजाद के घर पर पहुंच चुके हैं.

जी-23 की बैठक पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सोनिया गांधी हर कांग्रेसी से बातचीत के लिए तैयार हैं. जब जरूरत है कि हमें एक साथ लड़ना चाहिए, तो कुछ राजनेता (G23 नेता) पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. अगर उनकी मंशा सही है तो सोनिया गांधी से बात क्यों नहीं करते हैं.

इससे पहले बुधवार को भी जी-23 के कुछ नेताओं की गुलाम नबी आजाद के घर पर बैठक हुई थी. इस बैठक में नेताओं ने सामूहिक और समावेशी लीडरशिप की मांग की थी. इस बैठक में शशि थरूर, मणिशंकर अय्यर, परनीत कौर, हरियाणा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, गुजरात के नेता शंकर सिंह वघेला और पंजाब की नेता रजिंदर कौर भट्टल शामिल हुईं थी.

Related Articles

Back to top button