छत्तीसगढ़बिलासपुर

महिला को जिंदा जलाकर ट्रैक में फेंका, गंभीर हालत में पुलिस ने सिम्स अस्पताल में कराया भर्ती

बिलासपुर। महिला को जिंदा जलाकर ट्रैक में फेंकने का मामला सामने आया है। रेलवे ट्रैक पर 70 प्रतिशत से अधिक झुलसी अज्ञात महिला मिली पड़ी थी. महिला बदहवास और दर्द से कराह रही थी। महिला की सूचना पर राहगीरों 112 व 108 को कॉल कर सिविल लाइन पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है. थाना क्षेत्र के महावीर नगर बाईपास मंगला रेलवे ट्रैक के पास की यह घटना है.. आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. पहचान का प्रयास किया जा रहा.. उम्र 35 से 37 वर्ष के करीब बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक महावीर नगर, बाईपास मंगला से किसी कॉलर ने 112 को सूचना दी थीं कि अज्ञात महिला जली अवस्था में पड़ी है। तत्काल 112 वहाँ पहुंची। 108 व 112 के स्टाफ ने अज्ञात महिला को जली हुई अवस्था में सिम्स में भर्ती कराया गया है. कारण अज्ञात बताया जा रहा है। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर महिला का पहचान का किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: