अन्य

आखिर ऑपरेशन करते समय हरे रंग का कपड़ा क्यों पहनते हैं डॉक्टर? जानिए

नई दिल्ली। आपने अक्सर देखा होगा कि सर्जरी (Surgery) करने से ठीक पहले कोई भी डॉक्टर (Doctor) हरे रंग का कपड़ा पहने नजर आता है. कभी-कभी कोई सर्जन (Surgeon) नीले रंग का कपड़ा भी पहन लेता है, लेकिन शायद ही आपने कभी किसी चिकित्सक को लाल-पीले कपड़ों में सर्जरी करते देखा होगा. ऐसे में आप भी सोचते होंगे कि आखिर डॉक्टरों का हरे रंग के कपड़े पहनने की क्या वजह है?

दरअसल, इसकी वजह एक ड्रेस कोड है. बताया जाता है कि पहले ज्यादातर डॉक्टर या अस्पताल के कर्मचारी सफेद कपड़े पहनते थे. लेकिन साल 1914 में एक प्रभावशाली डॉक्टर ने पारंपरिक रंग सफेद को हरे रंग में बदल दिया. उन्होंने पहली बार हरे रंग के कपड़ों में सर्जरी की, तब से ही अन्य चिकित्सकों के बीच हरे रंग के कपड़ों में सर्जरी करना चलन बन गया. हालांकि, कुछ डॉक्टर आज भी नीले और सफेद रंग के कपड़ों में सर्जरी करते हैं.

आंखों के लिए आरामदायक

सर्जरी के दौरान हरे या नीले रंग के कपड़े पहनने को लेकर टुडे सर्जिकल नर्स के 1998 के अंक में एक रिपोर्ट भी छपी थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जरी के दौरान हरे रंग का कपड़ा आंखों को आराम देता है.

Related Articles

Back to top button