
रायपुर. राजधानी के डीडीनगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा में बुधवार की देर रात इलाके के राजा ठाकुर नामक युवक की हत्या कर दी गई है. वारदात को इलाके के ही तीन भाइयों ने अंजाम दिया है. इसी बीच मृतक राजा ठाकुर और सुनील साहू बीच बचाव करने पहुंचा. तीनों आरोपियों ने मिलकर राजा ठाकुर और सुनील साहू पर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
गंभीर रूप से घायल दोनों को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती किया, जहां इलाज के दौरान राजा की मौत हो गई. पुलिस ने सुनील की रिपोर्ट पर तीनों भाइयों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. हालांकि पुलिस ने देर रात ही आरोपी रामावतार साहू और रामु साहू को गिरफ्तार कर लिया. इसमें रामु साहू बोल सुन नहीं सकता है.