देश - विदेश

बाल-बाल बचे राज्यपाल, बुलेट प्रूफ कार के पहियों की Disc टूटी

नई दिल्ली

 राज्यपाल उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी कार की एक साइड के दोनों टॉयरों की डिस्क टूट गई। राज्यपाल गहलोत के साथ यह हादसा रात करीब 12.15 बजे पंथपिपलई के करीब इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर हुआ। कार में नागदा निवासी गहलोत और उनके समर्थक कपिल पॉल सवार थे। गनीमत रही कि समय रहते कार नियंत्रण में आ गई और गहलोत सहित किसी को भी चोट नहीं आई।

उज्जैन आ रहे राज्यपाल गहलोत के साथ यह हादसा रात करीब 12.15 बजे पंथपिपलई के करीब इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर हुआ- इंदौर से उज्जैन आ रहे राज्यपाल गहलोत के साथ यह हादसा रात करीब 12.15 बजे पंथपिपलई के करीब इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर हुआ। राज्यपाल थावरचंद गहलोत फ्लाइट से आए और रात करीब 11.10 इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे थे। यहीं से उज्जैन पुलिस अपनी वीआईपी बुलेट प्रूफ कार में उन्हें व उनके समर्थक कपिल पाल को बैठाकर उज्जैन के लिए रवाना हुई थी।

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के चालक ने सूझबूझ से कार को नियंत्रण में ले लिया जिससे यह पलटी नहीं और बड़ा हादसा टल गया- रास्ते में पंथपिपलई के समीप अचानक उनकी कार के एक तरफ (चालक के विपरीत साइड)के दोनों पहिया की Disc टूट गई। 80-90 की स्पीड से दौड़ रही कार सड़क पर रेलने लगी। चालक ने सूझबूझ से कार को नियंत्रण में ले लिया जिससे यह पलटी नहीं और बड़ा हादसा टल गया। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे।

हादसे के तुरंत बाद राज्यपाल गहलोत सहित उनके समर्थक को साथ चल रही स्पेयर कार में बैठाकर कॉरकेट सहित नागदा तक छोड़ा गया। इधर वीवीआइपी के वाहन में इस प्रकार की खामी से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं।

Related Articles

Back to top button