धमतरी

Violation of covid rules: साइकिल रैली में कोविड नियमों का उल्लंघन, अपनी ही सरकार के मेहनत पर पानी फेरते दिखे कांग्रेसी

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Violation of covid rules) एक पिता अगर कड़ी मेहनत से पाई पाई जोड़ कर धन इकट्ठा करे, और उसका बेटा उस धन को एक झटके में फूंक दे तो उस सन्तान को आप क्या कहेंगे..?  छत्तीसगढ़ के मुखिया, कांग्रेस पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता और हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस बाबा ने कोरोना महामारी के बावजूद अपने बेहतरीन प्रबंधन से राज्य की आर्थिक स्थिति को काबू में रखा साथ ही कोरोना से मुकाबले में भी छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन कई राज्यो से बेहतर रहा, (Violation of covid rules)  ये सब कुछ यूं ही नही हो गया होगा, हर निर्णय हर कदम बड़ी समझदारी और दूरदर्शिता से लिये गए होंगे, वर्तमान को बचाने के लिए, भविष्य के कई संभावित लाभ से समझौता करना पड़ा होगा, ये बीमारी की कोई और लहर कोई और थपेड़ा जान माल का दुश्मन न बन जाये इसके लिए अभी से स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है, हर खतरे का अंदाज़ा लगा कर उसके लिए इंतजाम किए जा रहे है.

(Violation of covid rules) जाहिर है, इसमे पैसा, संसाधन, समय, बुद्धि सबकुछ लग रहा है सरकार का 70 फीसदी स्ट्रक्चर अभी कोरोना से जंग में मुलव्विस हैं, ऐसे में जनता का भी फर्ज है कि वो, मास्क, डिस्टनसिंग, जैसे गाइडलाइन का पालन करती रहे, जिससे सुरक्षा चक्र बना थे, वरना सब किया धरा मिट्टी में मिल जाएगा, और आम जनता से ज्यादा उनकी जिम्मेदार बनती है जो सरकार का हिस्सा हैं, सरकार मर जो पार्टी है उसका हिस्सा हैं, लेकिन धमतरी के कांग्रेसी है कि अपने ही नेता, अपने ही सरकार की मेहनत और उपलब्धि की वाट लगाने मे कोई कसर नही छोड़ रहे हैं,

डीजल, पेट्रोल पर केंद्र सरकार का विरोध करना था, पूरे राज्य में हुआ, धमतरी कांग्रेस वालो ने भी किया, लेकिन कोई भी कोविड गाइडलाइन का पालन करता नही दिखा, न मास्क न डिस्टेन्स।  केंद्र का, भाजपा का, मोदी का विरोध करना कांग्रेस का राजनीतिक धर्म है, होना भी चाहिए लेकिन विरोध के चक्कर में, यहाँ के नेता अपनी ही सरकार के मेहनत पर पानी फेरते दिखे, खास लोग ही पालन नही करेंगे तो आम लोगो से क्या अपेक्षा रखी जायेगी, ये गलती मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बाबा के किये धरे को मटियामेट कर सकती है। अब आपको उस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा जो सबसे शुरू में पूछा गया था

Related Articles

Back to top button