सूरजपुर

Surajpur जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए 55 बच्चे भर्ती, सभी को उपलब्ध कराया गया है अलग-अलग बिस्तर, कोई भी बच्चा कोरोना संक्रमित नहीं

रायपुर। सूरजपुर (Surajpur) जिला चिकित्सालय में विभिन्न बीमारियों और शारीरिक तकलीफों के इलाज के लिए पिछले तीन दिनों में 55 बच्चे भर्ती हुए हैं। इन सभी बच्चों का अलग-अलग बिस्तरों पर उपचार चल रहा है। इन बच्चों में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं है।

(Surajpur) जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में निमोनिया पीड़ित शून्य से तीन वर्ष तक के 37 बच्चों का इलाज चल रहा है। वहां चार नवजात शिशु जन्मजात पीलिया और पांच नवजात लो बर्थ वेट (जन्म से कम वजन) के कारण उपचाररत हैं।

(Surajpur) एक माह आयु के तीन बच्चों का बर्थ एक्सफेसिया, तीन से आठ वर्ष के चार बच्चों का सिकलसेल एनीमिया और 12-12 वर्ष के एक-एक बच्चे का थैलेसिमिया तथा यूरिन इन्फेक्शन का इलाज चल रहा है। सीवियर निमोनिया के कारण चार बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button