गरियाबंद

Video: सड़कों पर सैलाब…डूबे किसानों के खेत…लगातार हो रही बारिश से बेहाल ये जिला

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Video) छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जिला गरियाबंद के कई क्षेत्रों में मुख्य मार्गों पर बने छोटे-छोटे पुल पुलिया डूब चुके हैं। आवागमन ठप पड़ गया है। किसानों के खेत पानी में जलमग्न हो गए हैं। कई खेत नदी में तब्दील हो चुके हैं।

Chhattisgarh की राजधानी में वायरल बुखार और निमोनिया ने बढ़ाई चिंता, मेकाहारा के 6 वार्डों में 200 से अधिक मरीज भर्ती

बिजली व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों के कई जगह बंद पड़े हैं। लाइनमैन का कहना है कि कई जगहों पर सुधार किया गया है। (Video) बारिश के चलते कई जगह सुधार नहीं हो पाया है। किसानों की मानें तो कम दिनों का जो धान है तैयार के कगार पर थे।(Video)  जिनके डूब जाने से फसल पुरी तरह खराब होने की बात कहा जा रहा है। कई पुल पुलिया डूबे हुए हैं और बारिश नहीं थमने से कई ग्रामीण इलाकों में विकट स्थिति बन सकती है।

Related Articles

Back to top button