दुर्ग

SBI मैनेजर से ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पकड़ाया, 18 लाख रुपयों की ऑनलाइन ठगी के बाद से चल रहा था फरार

अनिल गुप्ता@दुर्ग। एसबीआई मैनेजर से ठगी करने वाला शातिर आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 18 लाख रुपयों की ऑनलाइन ठगी करने वाले फरार आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने लुक ऑउट सर्कुलर जारी किया था। जिसे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पकड़ा जा सका है।

एएसपी संजय ध्रुव ने इस मामले में जानकारी देते हुये बताया कि, दुर्ग के एसबीआई शाखा के मैनजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। कि उन्हें एक फोन आया था। कि कैलाश मध्यानी पार्टनर वेंकटेश मोटरर्स रायपुर से बोल रहा हूं। जिसमे यह कहा गया कि उनके खाते में RTGS के माध्यम से 18,24,780 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दे। रुपये ट्रांसफर करने के बाद उन्हें समझ मे आया कि उनके साथ फ्राड हुआ है। शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू किया। मामले के चार आरोपियों को पहले ही ग्रिफ्तार किया गया था। मुख्य आरोपी राजन कपूर  विदेश भागने वाला था। जिसके विरुद्ध

LOC लुक ऑउट सर्कुलर जारी किया  गया था। लेकिन उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़ा गया है।

Related Articles

Back to top button