अन्य

Vastu Tips: अगर आप भी इन 7 चीजों को अपने घर में रखे है तो तुरंत करें दूर, नहीं तो हो सकते है कंगाल

(Vastu Tips) इस बात की शिकायत कई लोगों को रहती है कि कितना भी पैसा कमा लो पर कभी-कभी बेफिजूल में खर्च हो जाता है. क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. घर में यदि वास्तु दोष है तो ये आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव डाल सकता है. वास्तु दोष व्यक्ति के भाग्य को बिगाड़ भी सकता है और बना भी सकता है. वास्तु दोष से आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए जानते ऐसी कुछ बातें जिनके कारण वास्तु दोष होता है और इनसे कैसे बचा जा सकता है.

  1.  अक्सर लोग धन रखने के लिए अलमारी का इस्तेमाल करते हैं. वास्तु के अनुसार, धन रखने वाली अलमारी किसी भी दिशा में रखी हो पर इसका मुख हमेशा उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. अगर इसका मुख दक्षिण दिशा की ओर हुआ तो व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है
  2. वास्तु के अनुसार, नल से पानी टपकना अशुभ माना जाता है. अगर घर का नल खराब हो गया है तो इसे तुरंत ठीक कराएं. वास्तु कहता है कि लगातार नल से पानी टपकते रहना आर्थिक तंगी का संकेत होता है.
  3. वास्तु के अनुसार, जिस तरह टपकता हुआ नल अशुभ होता है ठीक उसी तरह से घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा में की गई पानी की निकासी परिवार वालों को कंगाल बना सकती है. इसलिए पानी की निकासी उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में करने से धन में वृद्धि आती है.
  4. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में गेट के सामने वाली दीवार काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसलिए, इस दीवार में दरार आने से भाग्य और संपत्ति से संबंधित परेशानियां हो सकती है.
  5. अक्सर घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं होती या खराब होती हैं या टूट जाती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, लंबे समय से एक की जगह स्टोर की हुई चीजों में नेगेटिव एनर्जी का वास हो जाता है. इसलिए इन चीजों को ठीक करवाकर इस्तेमाल करें या फिर इन्हें बाहर फेंक दें.
  6. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पानी की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है. इसलिए वास्तु के अनुसार, घर में शांत तालाब या झील की तस्वीर लगाने की जगह पर बहती हुई नदी या झरने की तस्वार लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.
  7. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. इससे घर में धन की वृद्धि होती है.

Related Articles

Back to top button