कोरिया

Koreya जिले में कोरोना से 14 साल की बच्ची की मौत, फिर लौट रहा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्री ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और जांच के निर्देश दिए

रायपुर। कोरिया (Koreya) जिले में 14 साल की छात्रा की मौत के बाद से स्वास्थ्य़ विभाग अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है छात्रा कोरोना से पीड़ित थी।

परिजनों के मुताबिक छात्रा को अचानक पेट में दर्द उठा। शिकायत पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें वह पॉजिटिव आई। वहीं आज सुबह उसकी मौत हो गई।

(Koreya) सीएमएचओ के मुताबिक छात्रा को बचपन से कंजलेनल हार्ट डिजीज थी। देर रात ना करते हुए इधर स्वास्थ्य विभाग ने पूरे गांव में जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कॉटेक्ट ट्रेसिंग के साथ जांच के निर्देश दिए स्वास्थ्य विभाग को दिये हैं।

Congress पार्टी में हो रहे विवादों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- राष्ट्रीय नेतृत्व कमजोर इसलिए कार्यकर्ता कर रहे हैं मनमानी

(Koreya) स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने पूरे अमले को हाई अलर्ट करते हुए कॉंटेक्ट ट्रेसिंग के साथ सघन जाँच के निर्देश दिए हैं, वे लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं।

Related Articles

Back to top button