देश - विदेश

UP: शामली के कैराना में पटाखा फैक्ट्री में शक्तिशाली विस्फोट, 4 लोगों के उड़े चिथड़े, कई घायल

शामली। उत्तर प्रदेश (UP) में शामली जिले के कैराना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को पटाखा फैक्ट्री में हुए शक्तिशाली विस्फोट में चार लोगो की मौत हो गई। जबकि कई के घायल होने की सूचना है।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। (UP) उन्होंने बताया कि कैराना कोतवाली इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया गया है। कई लोगों के दबे होने की आशंका है

Gariyaband: छुरा दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा की सरकार बनाने का किया दावा

जानकारी के अनुसार, (UP) रजवाहे के पास स्थित फैक्ट्री में शाम करीब पौने पांच बजे विस्फोट हुआ. धमाका इतनी तेज था कि वहां मौजूद बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे के तुरंत बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है.

Raipur: मकान मालिक ध्यान दे ! पुलिस को देनी होगी किरायेदार की जानकारी, नहीं तो…..

धमाके की आवाज सुनने वाले लोगों ने बताया कि इसकी आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक सुनाई दी. इससे पहले पिछले साल भी कांधला में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ था. वहीं, आसपास कई और धमाके भी पहले हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि जहां पर विस्फोट हुआ है, वह अचार की फैक्ट्री थी. ऐसे में आशंका है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे हों.

बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में कई लोग काम करते थे, लेकिन शुक्रवार होने की वजह से कई लोग काम पर नहीं आए थे. घटना के तुरंत बाद मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए हैं.

Related Articles

Back to top button