देश - विदेश

Video Viral: अर्थव्यवस्था पर घिरी मोदी सरकार, सीतारमण ने ऐसे संभाला, कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान संसद में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा चल रही है. वहीं, संसद में विपक्ष ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए।

संसद में विपक्ष अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार को घेरता नजर आया. हालांकि इस घेराबंदी का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया. जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है।

विकास पर अर्थव्यवस्था

दरअसल, अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जवाब दिया. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस के शासन में भारत की अर्थव्यवस्था आईसीयू में थी. मोदी सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था विकास कर रही है। वहीं निर्मला ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष हमसे जलता है.

उनका ज्यादा प्रभाव नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण भी भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा. इसके अलावा रूस और यूक्रेन के युद्ध से पूरी दुनिया प्रभावित हुई थी, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था इससे ज्यादा प्रभावित नहीं हुई और भारत की अर्थव्यवस्था विकास के पथ पर अग्रसर है।

वहीं, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान निर्मला सीतारमण ने जो कुछ कहा, उसका वीडियो भी उनके ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए सीतारमण ने लिखा, ‘कांग्रेस के शासन में भारत की अर्थव्यवस्था ICU में थी, Fragile Five में थी…

आज, कोविड-19 महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।’s

Related Articles

Back to top button