देश - विदेश

Unlock: फिकी होगी दीवाली, पटाखों और आतिशबाजी पर लगा बैन, सरकार ने जारी किया फरमान, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली। (Unlock) कोरोना से तबाह हुई इकोनॉमी अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। नवंबर का महीना शुरू होते ही अनलॉक 6(Unlock)  भी शुरू हो गया है। धीरे-धीरे सिनेमाघर, मॉल, मल्टीपेक्स ओपन हो चुके हैं। (Unlock) इधर दीवाली (Diwali) के त्यौहार को देखते हुए राजस्थान सरकार ने पटाखों और आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है। (Unlock) साथ ही मास्क को राज्य में कानूनी रूप से अनिर्वाय किया गया है।

Accident: हादसे ने मचा दी तबाही, खत्म हुआ एक परिवार, हवा में उड़े कार के टुकड़े

गृह मंत्रालय ने इसी हफ्ते की शुरुआत में साफ कर दिया था कि फिलहाल और राहतें-रियायतें नहीं दी जाएंगी। जबकि 30 नवंबर तक प्रभाव में अनलॉक 5.0 की गाइडलाइंस ही रहेंगी। वैसे, जब से देश अनलॉक हुआ है (जून से) धीमे-धीमे रेस्त्रां, सिनेमा हॉल, जिम, मॉल, स्कूल, स्विमिंग पूल, धार्मिक स्थल और मेट्रो रेल सेवा आदि चरणबद्ध तरीके और स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के साथ चालू किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button