छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

दो भालुओं ने वृद्ध व्यक्ति पर किया हमला, सिर चेहरे और जांघ में कई जगह गंभीर चोट

शिव शंकर साहनी@उदयपुर। गुरुवार को शाम 7 बजे करीब उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम भंडारगांव जंगल पहाड़ी पर स्थित मंदिर की ओर जा रहे 55 वर्षीय वृद्ध सिगन दास को मंदिर से कुछ दूर पहले बरगद पेड़ के पास पहले से मौजूद दो भालुओं ने वृद्ध पर हमला कर दिया । 

भालुओं ने वृद्ध आदमी के सिर चेहरे और जांघ को कई जगहों पर नोच डाला । भालुओं ने वृद्ध के दाहिने गाल और सिर को बुरी तरह नोच डाला है। भालुओं के हमले से घायल वृद्ध के चिल्लाने पर आस पास के ग्रामीण दौड़े और भालुओं के हमले से जब तक उसे बचाते तब तक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो चुका था। 

गंभीर रूप से घायल वृद्ध को 112 की टीम द्वारा तत्काल सीएचसी उदयपुर उपचार हेतु दाखिल कराया गया है डॉ अनुजा बेक की निगरानी में स्टाफ नर्स के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है। 

मौके पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टर अनुजा बेक ने चर्चा के दौरान बताया कि मरीज की स्थिति काफी गंभीर है प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल जिला चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट करना पड़ेगा।

वन विभाग की टीम मौके पर उपस्थित है । मरीज के परिजनों को वन विभाग के वनपाल चंद्रभान और वनरक्षक अमरनाथ राजवाड़े द्वारा उपचार हेतु प्रारंभिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है । घायल वृद्ध को 108 की टीम पायलट खेलसाय, ईएमटी शंकर यादव द्वारा रात 10 बजे जिला चिकित्सालय के लिए ले जाया गया है।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: