देश - विदेश

National: रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन, एम्स में चल रहा था इलाज

नई  दिल्ली। (National) संसद के मानसून सत्र के पहले जांच में कोरोना विषाणु से संक्रमित पाये गये रेल राज्य मंत्री सुरेश चेन्नाबासप्पा अंगड़ी का आज रात यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया।

वह 65 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्रियां हैं। उन्हें 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उनका एम्स में उपचार चल रहा था। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने रात करीब आठ बजे अंतिम श्वास ली।

(National) सुरेश अंगड़ी कोरोना की वजह से मरने वाले कर्नाटक के दूसरे सांसद हैं. इससे पहले अशोक गस्टी की पिछले दिनों कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. वह राज्यसभा के सांसद थे. सुरेश लोकसभा सांसद थे.

Rajnandgaon: 513 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का इस्तीफा, क्या कहा CMHO ने सुनिए, Video

(National) रेल राज्य मंत्री के कोरोना से निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सुरेश अंगड़ी एक असाधारण कार्याकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की. वह एक समर्पित सांसद और प्रभावशाली मंत्री थे, जो पूरे स्पेक्ट्रम में प्रशंसित थे. उनका निधन दुखदायी है. दुख की इस घड़ी में मेरी सांत्वना उनके परिवार और दोस्तों के साथ है. शांति.

Related Articles

Back to top button