देश - विदेश

राजौरी हमले में तीन जवान शहीद , दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया वहीं तीन जवान शहीद हो गये जबकि दो आतंकवादी मारे गए।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि परघल में एक सेना चौकी के संतरी ने सुबह-सुबह कुछ संदिग्ध लोगों को खराब मौसम और घने पत्तों का फायदा उठाते हुए परिसर में घुसने का प्रयास करते देखा। संतरी ने हथगोला फेंकरकर चौकी में घुसने की कोशिश करते दो आतंकवादियों को चुनौती दी। सैनिकों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये और छह जवान घायल हो गये। घायल जवानों में से तीन की बाद में मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि शहीद जवानों की पहचान राजस्थान के झुंझुनू के सुबेदार राजेंद्र प्रसाद, तमिलनाडु के मदुरै के राइफलमैन लक्ष्मणन डी और हरियाणा के फरीदाबाद के राइफलमैन मनोज कुमार के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button