जांजगीर-चांपा

Janjgir-Champa जिले में कोरोना के नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप, नए साल के जश्न को लेकर कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन

जांजगीर-चांपा। जिले के कई क्षेत्र सक्ति,चांपा के साथ नैला के कई वार्डों में 27 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है. जिसके बाद कलेक्टर ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई है. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए साल के समारोह मनाने के लिए गाइडलाइन जारी किया हैं. उन्होंने लोगों से भीड़ से बचने की अपील की है. जिला प्रशासन की टीम को निगरानी के निर्देश भी दिए हैं.

Bollywood Industry पर कोरोना का छाया, अब ये एक्ट्रेस निकली पॉजिटिव, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी

बुधवार को ही जांच के दौरान जांजगीर, नैला, सक्ति और चांपा के वार्डों में 13 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. रविवार को 6, सोमवार को 5 और दिसंबर माह के शुरुआत से 3 पॉजिटिव केस हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 तक पहुंच गई है.

Chhattisgarh के मुख्यमंत्री ने की जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान को अगले पाँच वर्षों के लिए जारी रखने की मांग, अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे

सक्ति क्षेत्र के एक ही परिवार के 5 संक्रमित ने ओडिशा के शादी समारोह से वापस आने की जानकारी दी है. मरीजों को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. प्रभावित के वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button