छत्तीसगढ़कोंडागांव

महिला की जमीन से कब्जा हटाने गई थी टीम, लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,12 के खिलाफ एफआईआर,9 गिरफ्तार

कोंडगांव। एक महिला की जमीन से कब्जा हटाने गए नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी समेत कोटवार को ग्रामीणों ने टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है।इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इनमें से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 3 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के विवला गांव की रहने वाली महिला लक्ष्मी मरकाम की जमीन से कब्जा हटाने राजस्व अमले की टीम गांव गई थी। इस टीम में माकड़ी के नायब तहसीलदार राजकुमार आवड़े, पटवारी सबित मरकाम, ग्राम मांझीबोरंड पटवारी और ग्राम बावली कोटवार शामिल थे। जैसे ही टीम गांव पहुंची तो यहां कुछ ग्रामीण हाथों में लाठी लेकर टीम के पास पहुंचे। पहले थोड़ी बहुत नोक-झोंक हुई। फिर ग्रामीणों ने प्रशासन की टीम को पीटना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि, राजस्व की इस टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा है। जिससे सभी लोग घायल हो गए। घायलों में पीड़ित महिला लक्ष्मी भी शामिल है। इस मामले के बाद राजस्व अमले की टीम ने कोंडागांव थाना में 9 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज करवाई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन पर आई। जवानों को गांव भेजा गया। जहां से गुरुवार की शाम 6 आरोपियों को उनके घर से पकड़कर लाया गया।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: