जिले

Marwahi: सुबह शहर में दिखा भालू तो शाम होते ही बारहसिंघा घूसा…..मचा हड़कंप, जनप्रतिनिधियों ने मरवाही वन मंडल पर लगाया ये आरोप

बिपत सारथी @पेंड्रा। (Marwahi) शहर में जहां आज सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों को भालू दिखाई दिया तो वहीं शाम को एक बारहसिंघा शहर में घुस जाने से कौतुहल मच गया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को लटकोनी रोड पर भालू दिखाई दिया। जो कि जंगल की ओर चला गया। वहीं आज राजमहल की ओर से एक बारहसिंघा नया बस स्टैंड के मुक्तिधाम की ओर आ गया। शहर में ये बात आग की तरह फैली और बारहसिंघा को देखने के लिये लोगों की भीड़ इकटठी होने लगी। (Marwahi) इसकी जानकारी वनविभाग और पुलिस को दी गई। इसी दौरान बारहसिंघा शहरी सीमा से होते हुये आगे जंगल की ओर चला गया।

Kanker: युवक की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

(Marwahi) आज ही करहनी गांव में भी एक भालू गांव में घुस गया था। लगातार जंगली जानवरों के गांव और शहरों में घुसने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मरवाही वनमंडल पर जंगलों की कटाई और खुदाई का आरोप लगाया है. इसी के चलते  जंगली जीवों के जंगल से भटकने का आरोप लगाते हुए कटाई और उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button