क्राईम

Cruise Drugs Party Investigation: आर्यन खान ने लेंस के डिब्बे में छिपाया ड्रग्स, तो किसी ने टीम से बचने सेनेटरी पैड में रख ली थी….ऐसे पहुंची एनसीबी की टीम

मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी (Cruise Drugs Party Investigation) में अभिनेता शाहरूख खाने के बेटे आर्यन समेत 8 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हुए हैं। ड्रग्स पार्टी कर रहे सभी आरोपियों ने मादक पदार्थों को ऐसे जगह छिपाया जिससे एनसीबी को भनक ना लगे। आर्यन खान ने ड्रग्स को लेंस के डिब्बे में छिपाकर रखा था। जबकि मुनमुन धमीचा ने सेनेटरी पैड्स में ड्रग्स छिपाई थी। अरबाज मर्चेंट ने जूते के अंदर छिपाकर रखा था।(Cruise Drugs Party Investigation)  इसके अलावा इस मामले में गिरफ्तार अन्य 5 में से दो आरोपियों ने ड्रग्स को फेंकने का प्रयास भी किया था। हालांकि, एनसीबी की 22 सदस्यों की टीम ने फुर्ती दिखाते हुए उन्हें सही समय पर पकड़ लिया। इन सभी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) की चार धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।

Kawardha: रविवार के बाद भी शहर में तनावपूर्ण माहौल, पूरे शहर में धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज बंद, 4 जिलों की पुलिस कर रही गस्त

NCB ने ऐसे अंजाम दी रेड

(Cruise Drugs Party Investigation) क्रूज को 2 अक्टूबर को 2 बजे मुंबई से निकलना था। गोवा जाए बिना समुद्र के सफर के बीच इसे 3 अक्टूबर को वापस मुंबई लौटना था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को भी इसकी टिप मिली थी। जब उन्होंने इसके ऑनलाइन टिकट चेक किए तो फूल हो चुके थे। लेकिन कुछ सीटे खाली थी। एनसीबी ने जितनी सीटे खाली थी सभी को बुक करा लिया। वहां पहुंच गए। जैसे ही ये क्रूज शिप सफर शुरू हुआ आरोपियों ने पार्टी शुरू कर दी। NCB की टीम ने पहले हिडतन कैमरे से इनके वीडियो बनाए और फिर रेड का ऐलान किया।

Related Articles

Back to top button