देश - विदेश

National: फ्री शिक्षा, 10 लाख रुपए का फंड, 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मोदी सरकार करेगी मदद

नई दिल्ली। (National) कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए मोदी सरकार ने एक नई पहल की शुरूआत की है.  पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (PM Cares for Children Scheme ) के तहत उन बच्चों को सहायता राशि दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता या अभिभावक दोनों को खो दिया है. इसके साथ ही ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक सहायता  राशि और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपए का फंड भी दी जाने की बात कही गई है.

इतना ही नहीं इन बच्चों के लिए फ्री शिक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी. इन बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए लोन दिया जाएगा और इसके लिए जो भी ब्याज होगा वह पीएम केयर फंड से दिया जाएगा. कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 18 साल की उम्र तक आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme ) के तहत पांच लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा. इसके लिए जो भी प्रीमियम है वो पीएम केयर की तरफ से भुगतान किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button