देश - विदेश

Corona Omicron: जिनका विदेशों से नाता नहीं, उन्हें भी होने लगा ओमिक्रॉन, कम्युनिटी स्प्रेड शुरू, जानिए दिल्ली सरकार ने और क्या कहा?

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन (Corona Omicron) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिन्होंने बाहरी देश की यात्री नहीं की है, वे भी ओमिक्रॉन से संक्रमित है। इसका मतलब यह है कि ओमिक्रॉन का धीरे-धीरे कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।

आगे उन्होंने कहा कि जीनोम सिक्वेसिंग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 46 प्रतिशत मामले हैं।

Big Breaking: कालीचरण महाराज गिरफ्तार, खजुराहो के एक होटल से पकड़ाएं, राजधानी लेकर लौटेगी पुलिस

बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 923 मामले सामने आए है। 30 मई के बाद से सबसे अधिक मामले यानी कि 86 प्रतिशत ऊपर है। यहां तक ​​​​कि राज्य सरकार ने कुछ समय के लिए और अधिक प्रतिबंधों की घोषणा करने से पहले ‘येलो अलर्ट’ के तहत मौजूदा प्रतिबंधों को जारी रखने का फैसला किया।  

Kalicharan Arrest: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर दो राज्यों सरकारों में ठनी, MP के गृहमंत्री ने गिरफ्तारी को संघीय ढांचे के खिलाफ बताया, तो भूपेश बघेल ने कसा तंज, बोले- न्याय में इतनी देरी ना हो कि अन्याय लगने लगे

6 महीने के बाद सकारात्मकता दर 1 प्रतिशत को पार कर गई। वर्तमान में यह 1.29 प्रतिशत दर्ज की गई है। 20 दिसंबर को, राष्ट्रीय राजधानी में केवल 91 कोविड -19 मामले सामने आए थे और बुधवार को 923 मामलों के साथ  आंकड़ा लगभग 1,000 अंक तक पहुंच गया। शहर में बुधवार को ओमिक्रॉन के 238 मामले भी दर्ज किए गए। एक दिन पहले नए वेरिएंट के 165 केस आए थे।

Related Articles

Back to top button