सरगुजा-अंबिकापुर

Video: ये देखिए कैसे जल संसाधन विभाग बना शराबखोरी का अड्‌डा……हकीकत हुई कैमरे में कैद

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Video) जिले में स्थित जल संसाधन विभाग का दफ्तर शराबखोरी का अड्डा बन चुका है। गाहे बगाहे तो इस बात की खबर अक्सर आती रहती थी कि यहां के कर्मचारी आफिस समय और रात को कार्यालय परिसर मे जाम झलकाते हैं। लेकिन आज इसकी हकीकत कैमरे मे भी कैद हो गई।

Raipur: बीते कई वर्षों से बारिश के मौसम में समता कॉलोनी,चौबे कॉलोनीवासियों की होगी परेशानी दूर, घरों में घुसने की समस्या से क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत, जानिए कैसे

(Video) दरअसल जल संसाधन विभाग क्रमांक 1 और तीन का दफ्तर मरीन ड्रायव तालाब के पास शासकीय भवन मे संचालित होता है। (Video) लेकिन यहां के कर्मचारी आज मुर्गा दारू की पार्टी मनाते कैमरे मे कैद हो गए हैं। वैसे तो कैमरा देखकर ये कर्मचारी भागने का प्रयास जरुर कर रहे थे।

लेकिन शराब का पैक हाथ मे लिए भागते समय किसी का वीडियो कैमरे मे कैद हो गया। कोई पैग और चखने का मुर्गा रखकर मौके से भागते नजर आए।

Hyderbad: पत्नी छोड़ गई तो 17 सालों में 18 महिलाओं को उतारा मौत के घाट, सीरियल किलर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक इस कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी हमेशा दफ्तर से नदारद रहते हैं और अधिकारियों की गैरमौजूदगी मे नीचले कर्मचारी यहां रोज इस तरह की पार्टी का आय़ोजन करते हैं। वीडियो मे दिख रहे सभी लोग शासकीय कर्मचारी है।

जिसमे कुछ कार्यालय के लिपिक तो कुछ चपरासी और चौकीदार हैं। जिन पर कार्यालय की काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। उसके बावजूद दिन के उजाले मे भी ये लोग कार्यालय में ही दारु मुर्गा की पार्टी मनाते नजर आए औऱ कैमरा देखकर भागने का प्रयास किया।

इतना ही नहीं जब आन कैमरा इन लोगो से आयोजन के बारे मे जानने का प्रयास किया गया। इन शासकीय कर्मचारियों ने बडी ही बेशर्मी से दारु मुर्गा खाने की बात को स्वीकार कर लिया। जब इनकी करतूत के बारे मे विस्तार से जानकारी के लिए इनके अधिकारी के कमरे झांके गए। वो कार्यालय से गायब थे और फोन पर जब मामले में बयान देने की बात कही तो उन्होने कोई भी बात कहने से इंकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button