सूरजपुर

Surajpur: 3 साल लापता था मूक बधिर बच्चा, पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद…..ऐसे हुई जानकारी

 अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) जिले मे विगत कई वर्षो से गुम बच्चो कि लंबी चौङी लिस्ट प्रशासन के पास है। ऐसे मे कई गुम बच्चों कि बरामदगी कर ली गई है. गुम बच्चो कि बरामदगी के लिए इन दिनों जिले के कलेक्टर द्वारा बाल संरंक्षण विभाग समेत पुलिस और राजस्व कि संयुक्त टीम बनाई गई है. टीम अभियान चलाकर गुम बच्चों कि खोज में जुटी है, ऐसे मे पुलिस के पास तीन साल पहले अजबनगर गांव का एक मामला जिसमे 11 साल का एक मुकबधीर बच्चा जो बोल और सुन नही पाता था, वो लापता था। जिसकी जानकारी प्रशासन को लगने के बाद टीम जांच मे जुटी हुई थी और फिर दिल्ली में बच्चे के होने की जानकारी मिली. जिसके बाद बाल संरक्षण के साथ संयुक्त टीम दिल्ली रवाना हुई और बच्चे की पहचान के लिए घरवालों से वीडियो कॉलिंग पर बच्चे की पहचान कराने के बाद उसे घर वापस ले आया गया।

जहां बाल संरक्षण टीम के सदस्य कार्तिक ने बताया कि  बच्चा बोल सुन नही पाता था,,साथ ही तीन साल बीत चुके थे, ऐसे मे उसकी पहचान कराना चुनौतीपूर्ण था। संयुक्त टीम ने चुनौती को बखूबी पूरा कर बच्चे को परिजनो को सौंप दिया गया. बच्चे के परिजन बेहद गरीब है बावजूद तीन साल पहले बच्चे कि तलाश के लिए पूरे गांव में खोजबीन की. बावजूद माता पिता को अपने मुकबधिर बेटे भरत के मिलने की आस थी. यही जब जिला प्रशासन के संयुक्त टीम को दिल्ली मे गुम भरत के हुलिए के बच्चे की जानकारी मिली तो टीम ने भी भरसक प्रयास कर दिल्ली से बच्चे को सकुशल तीन साल बाद घर लाया गया।

Related Articles

Back to top button