सूरजपुर

Surajpur: पिंजरे में कैद भालू, कई दिनों से शहर में घूम रहे भालूओं को पकड़ने वन विभाग ने चलाया था रेस्क्यू, अब सफलता लगी हाथ

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) शहर में पिछले कई दिनों से घूम रहे तीन भालूओं को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू चलाया। वन विभाग को इस रेस्क्यू में तीन में से एक ही भालू को पकड़ने में सफलता मिल पाई है, जबकि दो भालू अभी भी खुले में घूम रहे हैं।

 बता दें कि (Surajpur) पिछले 1 महीने से तीन भालू जिसमें 2 बच्चे और एक माँ शामिल है. जिनकी शहर के अलग-अलग हिस्सों में कई बार सड़कों में घूमते हुए वीडियो सामने आ चुके है. जिससे शहर के लोग काफी दहशत में थे. शहर में भालुओं के विचरण करने की जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम उन पर लगातार निगरानी रख रही थी. आज सुबह तीनों भालूओं की मौजूदगी शहर से लगे पर्री में होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने भालू को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. जिस जगह पर भालू मौजूद थे. उससे कुछ दूरी में एक लोहे के पिंजरा जिसमें चारा रखकर भालुओं को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चलाया. वन विभाग को कई घंटों के बाद सफलता मिली और तीन भालू में से एक भालू पिंजरे में कैद हो गया. जबकि दो भालू बंद पिंजरे के इर्द-गिर्द घूमते रहे भालुओं के पकड़ने के लिए पूरे रेस्क्यू के दौरान जिले के डीएफओ बीएस भगत मौके पर मौजूद रहे.

Dhamtari: जिला पंचायत सदस्य खूबलाल धुव्र के खिलाफ 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज, जानिए बसपा जिलाध्यक्ष ने क्यों कि जल्द गिरफ्तारी की मांग

रेस्क्यू में पकड़े गए भालू के संबंध में डीएफओ ने बताया कि पकड़े गए भालू को तमोर पिंगला अभ्यारण्य में छोड़ा जाएगा जबकि बाकी बचे दो भालुओं को फिर से पकड़ने के लिए जल्द ही रेस्क्यू चलाया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button