जिलेछत्तीसगढ़

30 फीट ऊपर पाइप पर चढ़ते हुए गिरा छात्र, गंभीर रूप से घायल, छात्रावास अधीक्षक रहा नदारद, हॉस्पिटल में उठा मामले से पर्दा

बीपत सारथी@पेंड्रा। आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावास में बड़ी लापरवाही सामने आई है.  पूरा मामला जिले के गुरुकुल खेल परिसर स्थित छात्रावास का है. जहां बीते रविवार को एक छात्र लगभग 30 फीट ऊपर पाइप में चढ़ते हुए गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दुर्घटना के दौरान छात्रावास अधीक्षक भी छात्रावास से नदारद रहे । 

घटना की सूचना पर आनन- फानन में छात्र का इलाज कराकर  पीड़ित छात्र को परिजनों को सौप दिया गया और पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया गया। छात्र रविंद्र सिंह जब छात्र फिर से जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचा तो पूरे मामले से पर्दा उठ पाया।

मामले की जानकारी जब अधीक्षक से ली गई तो पहले छात्र को चोट लगने की वजह बाथरूम में फिसल कर गिर जाना बताया। बाद में मीडिया के पड़ताल के बाद अधीक्षक ने खुद स्वीकार करते हुए छात्रावास की बिल्डिंग में लगे पाइप लाइन की पाइप में चढ़ने के दौरान फिसल कर गिरने की बात बताई। साथ ही यह भी स्वीकार किया कि घटना के वक्त वह छात्रावास में नहीं थे। इसके बावजूद आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त मामले पर पर्दा डाल कर अपना गैरजिम्मेदाराना रवैया दिखाया।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: