छत्तीसगढ़जशपुर

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मिनटों में जलकर हुई खाक, एक युवक जिंदा जला

जशपुर। सोनक्यारी थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में बीती रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार मिनटों में जलकर खाक हो गई. हादसे में कार सवार युवक की भी जलकर मौत हो गई. घटना में एक युवक की मौत की पुष्टि हुई है. मौत की संख्या बढ़ सकती है. घटना स्थल के लिए फॉरेंसिक जांच टीम रवाना हो गई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने लोग कार में सवार थे.

बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। इसी वजह से कार चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका। हादसे के कुछ देर बाद आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायल लोगों को पास के अस्पताल में भेजा गया है।

बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक दिन पहले हुई थी ऐसी ही घटना

बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई। इससे कार सवार 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। जबकि एक युवती का कोई पता नहीं है। आग ने कार को इतनी तेजी से अपनी चपेट में लिया कि कार सवारों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिल पाया। तीन के कंकाल कार से बरामद हुए थे। मरने वालों में दो युवक और एक युवती शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: