सिंगापूर टाउनशिप में लोगों ने लाल रंग के सांप को रेंगते हुए देखा तब से ये चीज लोगों में अचरज का विषय बन चूका है.
इस रंग का सांप कही भी देखने को नहीं मिलता इसे देखने के बाद प्राणी संग्रहालय में फ़ोन किया गया इस सांप को पकडे जाने के बाद से ये चर्चा का विषय बन चूका था.
सोशल मीडिया पर इस सांप को लेकर विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां भी शुरू हो गई. इसके साथ ही सांप को लेकर ये अफवाह भी हुई कि इसे चुने मात्रा से मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है.
इस मामले की जांच प्राणी संग्रहालय में की गई तो यह पता चला कि यह रसेल बाइपर प्रजाति का सांप है, किसी व्यक्ति ने इस पर लाल रंग डाल दिया होगा अभी यह सांप सामान्य स्थिति में है. जब यह केंचुली छोड़ेगा तो अपने असली रूप में आ जाएगा.