छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बर्फ की हुई बारिश, नहीं देखी होगी ऐसी बारिश, Video 

रायपुर। कांकेर, चारामा और धमतरी मार्ग पर खूब बर्फ की बारिश हुई, मानो जैसे स्नोफाल हो रहा हो। लिहाजा नेशनल हाईवे मार्ग और सड़क के अगल-बगल जंगल में बर्फ की चादर बिछ गयी। बर्फ का राहगीरों ने खूब लुफ्त उठाया और मौसम का आनंद लिया। इस दौरान लोगों ने इस खुशनुमा माहौल का वीडियो भी कैमरे में कैद कर लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था। बारिश , आंधी और ओले गिरने का पूर्वानुमान जताया। प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा ,जसपुर, पेंड्रा रोड, बालोद , धमतरी , कांकेर ,नारायणपुर से लगे हुए इलाको में ऑरेंज अलर्ट जारी है। कोरिया , बिलासपुर, मुंगेली , जांजगीर,बेमेतरा , बालोदबाजार ,राजनांदगांव इलाको में यलो अलर्ट जारी. हुआ। 

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: