बेमेतरा

Vaccination: यहां 100 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन, जानिए कैसे मिसाल बन गया छत्तीसगढ़ का ये गांव, हम भी सीखें

बेमेतरा। (Vaccination) जिले में एक ऐसा गांव है जहाँ सौ प्रतिशत लोगो को टीका लगाया जा चूका है। ग्राम बुंदेली में 100 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हुआ। टीकाकरण को लेकर फैली अफवाहों का इस गांव में असर नहीं हुआ। हालाँकि शुरुआती समय में ग्रामीण थोड़े भ्रमित जरूर थे, लेकिन सरपंच, सचिव के समझाईस के बाद, लोग बढ़ चढ़कर टीका लगवाने सामने आये।

Raipur: केनरा बैंक से 4 लाख रुपए की उठाईगिरी मामले में मुंशी निकला मास्टरमाइंड, 4 लाख रुपए की हुई थी उठाईगिरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

सरपंच, सचिव द्वारा जागरूकता अभियान के चलते गांव में 4 मानसिक रोगियो को भी टीका लगाया गया। जिनको टीका लगाना मतलब जान मुसीबत में डालने जैसा था। बताया जा रहा है कि गांव को टीकाकृत करने 15 दफा शिविर लगाया गया था। जिसमे स्वास्थ्य विभाग व ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।

Ambikapur: 3 साल बीत जाने के बाद नहीं बन पाई सड़क, प्रशासन ने की अनदेखी, अब गुस्साएं ग्रामीणों ने एकजुट होकर लिया ये फैसला….जिससे आने वाले समय परेशानी होगी दूर

Related Articles

Back to top button