रायगढ़. जिले के सरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूली बच्चे की जान ले ली है। वही इस हादसे में दो अन्य छात्र घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।
इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद सरिया में लोगों को गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही तत्काल सरिया पुलिस, एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंच गए जिसके बाद माहौल को शांत करवाया जा सका।
जानकारी के अनुसार मृतक बालक अपने पिता ओमप्रकाश प्रधान और दो अन्य भाइयों के साथ मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है।