देश - विदेश

G-20 सम्मेलन के बीच रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर किया हमला, कम से कम एक की मौत

कीएव। यूक्रेन के कीएव, लिविव और ख़ारकीएव शहरों पर रूस ने हमला किया है. हमले में कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की ख़बरे है.

पहले कीएव के धमाके की ख़बरे आईं, फिर लिविव के मेयर एंद्री सैडोवी ने पुष्टि की है कि पश्चिमी शहर लिविव से धमाके की आवाज़ें सुनाई दी हैं.कीएव की एक रिहायशी इमारत से एक लाश को निकाला गया है.इसके बाद उत्तर-पूर्वी शहर ख़ारकीएव के रूसी मिसाइल हमले से हुए नुकसान की तस्वीरें सामने आने लगीं.

ख़ारकीएव के मेयर इगोर तेरेख़ोव ने कहा कि शहर पर “मिलाइल हमले” हुए है लेकिन जानमाल से जुड़े नुकसान की कोई जानकारी फ़िलहाल नहीं मिली है.

उन्होंने कहा कि शहर में बिजली की समस्या के कारण मेट्रो और दूसरे इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट बंद हो गए हैं.

यूक्रेन के ब्रॉडकास्टर स्सपिल्न के मुताबिक उत्तर के शहर ज़ीतोमीर से भी धमाके की ख़बरें आ रही हैं.यूक्रेन की राजधानी कीएव के एक वीडियो में एक इमारत में आग लगी हुई देखी जा सकती है.दमकल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश करते हुए देखे जा सकते हैं. जानमाल से नुकसान से जुड़ी कोई जानकारी फ़िलहाल नहीं मिली है.यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के एडवाइज़र ने दावा किया है कि रूस ने क़रीब 70 मिसाइलें दागी हैं.

यूरिव साक ने कहा, “मेरे पास जानकारी है कि 70 बैलिस्टिक मिसाइलें यूक्रेन पर दागी गई हैं.”यूक्रेन ने कहा है रूस ने ज़ेलेस्की के भाषण के जवाब में हमले किए हैं. राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने ट्वीट किया एंड्री येरमैक ने लिखा, “क्या किसी लगता है कि रूस सच में शांति चाहता है. क्रेमलिन शासन चाहता है, लेकिन आतंकवाद हमेशा हारता है.”जी 20 ज़ेलेस्की ने दुनिया से “रूस की विनाशकारी जंग” को ख़त्म करने की मांग की.यही नहीं वो लगातार जी 20 को जी 19 कह संबोधित किया.

Related Articles

Back to top button