सूरजपुर

Surajpur: पिता की करनी का बदला बच्चे से, चाचा-चाची ने की 5 साल के बालक की हत्या, पुलिस के सामने कबूला जुर्म

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) 5 वर्षीय बालक की हत्या मामले में पुलिस ने एक महिला और पुरुष आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मृतक के चाचा चाची थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ग्राम अन्नपूर्णा निवासी बाबू सिंह ने 9 नवंबर को 5 वर्षीय पुत्र के गायब होने की सूचना लेकर थाने पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि 5 वर्षीय दिलराम पड़ोस में रहने वाले एक लड़के के साथ बीते 8 नवम्बर की शाम को को खेल रहा था। जिसके बाद से घर नहीं आया। रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। (Surajpur) मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने एसडीओपी प्रेमनगर व थाना प्रभारी को बालक की खोजबीन एवं संदेही से गंभीरतापूर्वक बारीकी से पूछताछ करने के निर्देश दिए साथ ही जांच की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहा।

Gariyaband: एसडीएम और तहसीलदार की जोड़ी ने तस्करों पर कसा नकेल, 20 दिनों में पांच वाहनों के साथ 10 लाख रुपये का एक हजार बोरी धान जब्त

खोजबीन के लिए रवाना हुई 1 टीम

(Surajpur) एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर की पुलिस की 1 टीम खोजबीन के लिए रवाना हुई। एवं दूसरी टीम को विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि प्रार्थी का चचेरा भाई घुर सिंह की पत्नी संतोषी सिंह ने बालक को पैसा देकर सामान लेने भेजा था। इसी तारतम्य में संदेही संतोषी एवं घुर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिन्होंने बालक दिलसाय की हत्या करना स्वीकार किया।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री की नाराजगी का पड़ा असर, डीजीपी डीएम अवस्थी पद से हटाए गए, अब अशोक जुनेजा होंगे नए डीजी

पैतृक जमीन के बंटवारा का चल रहा था मामला

पूछताछ में दोनों संदेहियों ने बताया कि पैतृक जमीन का बंटवारा का मामला चल रहा था। गांव के शासकीय जमीन में 3 वर्षों से धान की फसल लगाते थे। गांव का एक व्यक्ति धान की फसल को काटकर ले गया। जिसका सहयोग मृतक का पिता बाबू सिंह ने किया था। धान फसल की कटाई व जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर 8 नवम्बर को दिलराम घर पास खेल रहा था। जिसे हत्या करने की योजना के तहत पैसा देकर किराना सामान लेने भेजा।  वापस आने पर पुनः पैसा देकर मिठाई लेने भेजा गया।  मिठाई लेकर आने पर उसे अगवा कर घर के अंदर ले जाकर जबरन मिठाई खिलाकर दोनों ने मिलकर बालक का गला दबाकर हत्या कर दिये और देर रात्रि को मृतक बालक दिलराम के शव को दोनों मिलकर प्रार्थी के खेत के जंगल के झाड़ियों के अंदर ले जाकर छुपा दिए।

बच्चे के पिता के साथ खोजबीन का करते रहे नाटक

बालक के पिता के साथ खोजने का नाटक करते रहे। 10 नवम्बर को आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने घटना स्थल से खेत के झाड़ियों के पास से बालक के शव को बरामद कर मामले में धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि जोड़ते हुए आरोपी घुर सिंह उम्र 28 वर्ष एवं उसकी पत्नी संतोषी सिंह उम्र 19 वर्ष के द्वारा बालक की हत्या करना पाए जाने पर दोनों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।

 इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विपिन लकड़ा, एसआई निर्मल सिंह, एएसआई हरिराम टंडन, आरक्षक बेचू सोलंकी, चन्द्रकांत बिजनेर, भुनेश्वर सिंह, राकेश सिंह, विक्रम सिंह व राधेश्याम सक्रिय रहे।

Related Articles

Back to top button