बलौदाबाजार

Balodabazar को कुष्ठ मुक्त जिला बनाने का लिया संकल्प, कलेक्टर ने गांधी प्रतिमा के सामने किया घोषणा, दिलाई शपथ

बलौदाबाजार। (Balodabazar) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आज अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बलौदाबाजार जिले को कुष्ठ मुक्त करने का संकल्प लिया है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज जिला कार्यालय परिसर में गांधी प्रतिमा के समक्ष इस आशय की घोषणा करते हुए उन्हें शपथ दिलाई है।

जिसके अनुसार हम सभी गांधी जी की मंशा के अनुरूप कुष्ठ रोगियों को ढूंढ निकालकर उनकी सेवा करेंगे। यह बीमारी अब इलाज़ योग्य है। (Balodabazar) कुष्ठ रोगियों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करेंगे। हम सब निजी और सामूहिक तौर से कुष्ठ रोग के कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए सम्पूर्ण प्रयास करेंगे और उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने में भरपूर योगदान देंगे।

Crime: ट्रिपल मर्डर से हिला कानपुर, पति, पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या, जांच शुरू

(Balodabazar) इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ राकेश कुमार अवस्थी,एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाई, संयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी, डीपीओ एल.आर कच्छप, डिप्टी कलेक्टर केएल सोरी एवं आशीष कर्मा,उप संचालक आशा शुक्ला, डीपीएम सृष्टि मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button