छत्तीसगढ़बिलासपुर

केंद्र के पास लंबित छत्तीसगढ़ की राशियों के शीघ्र भुगतान का अनुरोध, मुख्यमंत्री दिल्ली से लौटे रायपुर

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर लौट चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की चार प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मिलेट मिशन की तारीफ की, कहा रायपुर में मिलेट-कैफे खोले।

प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री बघेल ने मुलाकात की, राज्य में हो रहे प्रचुर मिलेट उत्पादन के बारे में बताया।

केंद्र के पास लंबित छत्तीसगढ़ की राशियों के शीघ्र भुगतान का अनुरोध किया। केन्द्र के पास जीएसटी के 1375 करोड़ और कोल लेवी के 4170 करोड़ रूपए लंबित है। कोयले की निर्बाध आपूर्ति के लिए एसईसीएल को राज्य की नोडल एजेंसी से शीघ्र अनुबंध करने के निर्देश देने का भी अनुरोध किया।

यात्री ट्रेनों का नियमित परिचालन बाधित होने से छत्तीसगढ़ के लोगों को हो रही असुविधाओं की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा पर्याप्त और समुचित वैकल्पिक व्यवस्था के बिना प्रदेश में चलने वाली ट्रेनों को निरस्त न किया जाए।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: