राजनीति

Marwahi By Election: कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव ने सपरिवार की वोटिंग, पढ़िए पूरी खबर

बिपत सारथी@पेंड्रा। (Marwahi By Election) कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव ने  नाटेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सपरिवार ग्राम कुम्हारी  में मतदान किया।

इससे पहले इधर बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह ने मंदिर में पहले पूजा अर्चना की। फिर अपने गांव लटकोनीखुर्द में सपरिवार मतदान किया।

(Marwahi By Election) गौरतलब है कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

(Marwahi By Election) (Marwahi By Election) 286 मतदान केंद्रों में आज  मतदान जारी है। 237 मतदान केंद्र और 49 सहायक मतदान केंद्र जिसमें 126 संवेदनशील 4 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

Marwahi By Election: पूजा अर्चना के बाद सपरिवार बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने किया मतदान, पढ़िए

मरवाही विधानसभा में 1,91,004 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 20 सालों में पहली बार जोगी परिवार इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेगा। जिसके बाद यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है।

Us Presidential Election 2020 कौन होगा अमेरीका का अगला बॉस, अमेरीका में आज मतदान, दुनिया की टिकी निगाहें

Related Articles

Back to top button