बिलासपुर

Corona की जद में आ रहे जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मी, 4 पॉजिटिव, विभाग की बढ़ी चिंता

बिलासपुर। बिलासपुर जोनल स्टेशन में यात्रियों की कोरोना जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मी कोरोन से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद 4 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित मिलने के बाद विभाग की चिंता बढ़ गई है। एक तो पहले से ही स्टाफ की कमी है। इधर कर्मचारियों के संक्रमित होने से कोविड जांच प्रभावित होगा।

जानकारी के मुताबिक संक्रमितों की ड्यूटी गेट नंबर 4 पर लगाई गई थी. बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्रियों की जांच हो। सबसे पहले एंटीजन जांच होती थी। बाद में आरटीपीसीआर की शुरूआत की गई। इसी दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क रखते हुए यात्रियों की जांच करने का निर्देश दिया गया था।

Chhattisgarh: सीडी कांड में पूर्व मंत्री करेंगे जल्द बड़ा खुलासा, कहा- इंतजार करिए….एक हफ्ते और होगा….

इसी जांच के दौरान एक साथ 4 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को एक और महिला कर्मचारी संक्रमित मिली है। हालांकि अभी दूसरे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। उन्हें यात्रियों की जांच के दौरान पूरी तरह सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया। मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करते रहने के लिए कहा गया। इसके अलावा जांच के दौरान यात्रियों के बीच दो गज दूरी का पालन कराने के लिए कहा गया।

Related Articles

Back to top button