रायपुर

Raipur: नया रायपुर में बाइक पर स्टंट करने का शौक पड़ा महंगा, देखें खतरनाक वीडियो

रायपुर। (Raipur) यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर एक बार फिर से वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें बाइकर्स गैंग द्वारा नया रायपुर की सड़कों पर खतरनाक ढंग से बाइक स्टंट करते दिख रहे हैं। उक्त वायरल वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के संज्ञान में आते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एमआर मंडावी, व उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश ठाकुर को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों नया रायपुर मैं लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से संबंधित वाहनों का नंबर ट्रेस कर उनका पता तलाश किया गया।  वाहन नंबर के आधार पर यातायात पुलिस द्वारा 4 बाईकर्स को पकड़कर थाना लाया गया।

नया रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स गैंग द्वारा स्टंट करने व तेज रफ्तार चलाने के संबंध में बार-बार शिकायत मिल रही थी। जिस पर पुलिस द्वारा अनेक बार अभियान चलाया गया। किंतु हर बार बच कर निकल जाते थे। रविवार 5 दिसंबर को यातायात पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें बाइकर्स गैंग नया रायपुर की सड़कों पर स्टंट करते सड़क को घेरकर झुंड बनाकर चलते दिख रहे हैं। जिस पर यातायात पुलिस द्वारा नया रायपुर में लगे आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर को ट्रेस कर उनका पता तलाश कर घेराबंदी कर पकड़ कर थाने लाया गया। जहां मोटर यान अधिनियम के तहत नया रायपुर की सड़कों पर लापरवाही पूर्वक झुंड बनाकर तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए स्टंट करने के परिणाम स्वरूप 20,000 रुपए परिशमन किया गया।

Related Articles

Back to top button