रायपुर

Raipur: डायरी में 366 करोड़ के लेनदेन का पर्दाफाश, रिटायर डीईओ समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में कबूला जुर्म

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में एक कथित डायरी के माध्यम से पदस्थापना के नाम पर करोड़ों रुपए लेनदेन का बवंडर उठा तो शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम खुद सीएम भूपेश बघेल के निवास पहुंचे और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। शिक्षा मंत्री ने इस पूरे एपिसोड को भाजपा का षड्यंत्र बताया था। डायरी में 366 करोड़ के लेनदेन का पर्दाफाश हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि डीईओ स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों से रंजिश रखता था. इसलिए बदनाम करने फर्जी डायरी को अंजाम दिया। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कबूल कर लिया है कि डायरी पूरी तरह फर्जी है और उसे उसके साथ दो और लोगों ने मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया।

Korba Breaking: बोरी में भरकर फेंकी गई भारी मात्रा में सरकारी किताबें, देखिए वीडियो

डिप्टी डायरेक्टर ने कहा- उनकी और विभाग की छवि खराब करने की रची जा रही थी साजिश

डिप्टी डायरेक्टर आशुतोष चावरे ने बताया कि विगत दो माह से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके नाम, पदनाम और सील का छद्म उपयोग कर फर्जी शिकायत पत्र तैयार किया जा रहा है। इसे जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न संस्थानों को भी भेजा जा रहा है। चावरे के अनुसार लेन-देन से संबंधित आरोपों वाले शिकायती पत्र में उनके जाली हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया है और इसके माध्यम से उनकी तथा विभाग की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।

Bilaspur: शौचालय निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपयों का फर्जीवाड़ा, 80 शौचालय बनाए जाने थे, खर्च बताया 640 का, पंचायत सचिव बर्खास्त

राखी पुलिस थाने में दर्ज कराई थी शिकायत

इसे लेकर राखी पुलिस थाने में शिकायत की गई थी। राखी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर जांच में जुट गई थी। टीआई कृष्णचंद्र सिदार ने बताया कि भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 419 तथा धारा 469 के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की बात कही थी।

Related Articles

Back to top button