रायपुर

Raipur: मुख्यमंत्री के निर्देश का दिखा असर, एक्शन मोड में एसपी, पुलिस ने आधी रात राजधानी के 4 कैफे और हुक्का बार पर की छापामार कार्रवाई, कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही

रायपुर। (Raipur) एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में हुक्का बार को प्रतिबंधित करने का निर्देश सभी जिले के एसपी को दिया था। जिसके बाद राजधानी एसपी प्रशांत अग्रवाल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए एसपी के निर्देशन पर पुलिस ने रायपुर के 4 छोटे-छोटे हुक्का बार और कैफे पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने आधी रात को यह कार्यवाही की. पुलिस की टीम ने हुक्का को बरामद कर

जानकारी के मुताबिक (Raipur शहर के मरीन ड्राइव स्थित हाल्फ एंड हाल्फ कैफे, व्हाइट अर्थ कैफे और वीआईपी रोड स्थित मिनिस्ट्री कैफे और खम्हारडीह स्थित एसजडी कैफे में पुलिस ने आधी रात को दबिश दी. पुलिस के मुताबिक यह शुरूआत है. पुलिस की टीम कई और कैफे और हुक्काबारों पर दबिश देगी. जहां आधी रात छापेमारी की जा सकती है।

Mungeli: पथरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 31 मवेशियों को ट्रक में भरकर ले जा रहा था बुचड़खाना, आरोपी तस्कर गिरफ्तार

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को हुए एसपी प्रेस कॉन्फ्रेस में दो टूक कहा था कि प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित हों। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश में नशे के कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए सभी जिले के एसपी को दिए थे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा था कि दूसरे राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थ छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने चाहिए। उन्होंने कहा कि गांजे की एक पत्ती भी दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button