सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: आदिवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला, मृतक के परिजनों का आरोप- जमीन विवाद के चलते हत्या, क्रैशर संचालक के विरुद्ध नहीं दर्ज हुआ FIR

शिव शंकर साहनी @बलरामपुर। जिले के बरियों स्थित क्रेशर में आदिवासी युवक की मौत मामले में गुरुवार को अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एवं पीड़ित परिवार ने अंबिकापुर शहर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बरियों स्थित विनोद अग्रवाल उर्फ मग्गू के क्रेशर में संदिग्ध परिस्थितियों में शिवनारायण की मौत हुई थी।

मृतक की पहचान डीएनए रिपोर्ट आने के बाद हुई। जबकि उससे पहले भी पुलिस ने क्रैशर संचालक के विरुद्ध न तो कोई जांच की और न ही एफआईआर दर्ज किया।

Durg: जिला सत्र न्यायालय अधिवक्ता बैठे धरने पर, तहसीलदार को बर्खास्त करने की मांग, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

लगभग 2 साल बाद अनुसूचित जनजाति आयोग पहुंचा मामला

मृतक के परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद के चलते मृतक की हत्या की गई है जबकि इस मामले में पुलिस लीपापोती कर आरोपियों को बचाने में लगेगी हुई है। जबकि यह मामला लगभग 2 साल बाद अनुसूचित जनजाति आयोग पहुंचा है। इस मामले में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का कहना है कि आयोग पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके इस ओर भी पहल की जा रही ह

Related Articles

Back to top button