रायपुर

Raipur: बस्तर में धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

रायपुर। (Raipur) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी के लिए उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं और व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, जिससे धान बेचने आए किसानों को कोई असुविधा न हो। (Raipur बघेल के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी धान खरीदी के पहले दिन से मुस्तैद रहे और उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

TMC और कांग्रेस के बीच विकल्प की लड़ाई में प्रशांत किशोर की एंट्री, ट्वीट कर कहा- 10 सालों में 90 प्रतिशत चुनाव हारी, विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं

(Raipur) इसी कड़ी में बस्तर कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने बुधवार की शाम को जगदलपुर के बड़े मुरमा और नानगुर धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर खरीदी कार्य को सुचारू संचालन के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर केंद्रीय सहकारी बैंक, कृषि, खाद्य विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button