रायपुर

Raipur: बिना किसी सूचना 120 दैनिक कर्मचारियों की रविशंकर यूनिवर्सिटी ने की छुट्टी, इधर मीडिया से बचते दिखे कुलसचिव….

रायपुर।  (Raipur) रविशंकर यूनिवर्सिटी के 120 दैनिक वेतन कर्मचारियों को काम से निकाल दिया गया। इनमें 50 साल या उससे अधिक उम्र के लोग भी शामिल है। निकालने से पहले विश्वविद्यालय ने किसी प्रकार की कोई सूचना भी नहीं दी। वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी में ही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अध्यक्ष सुनील सोनकर द्वारा आपातकालीन बैठक बुलाई गई। इधर विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कांत पांडे ने मीटिंग का बहाना कर पत्रकारों से मिलने से इंकार कर दिया. और पीए को हैंडल करने की बात कर खुद वहां से निकल गए।

Leopard Attack At Student : कॉलेज के कमरे में छिपकर बैठा था तेंदुआ, फिर परीक्षा देने वाले छात्र पहुंचे……फिर जो हुआ ये सुनकर दंग रह जाएंगे आप

कोरोना के समय रूका था वेतन

(Raipur) कोरोना काल के समय रविवि कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप लगाया था। संघ के पदाधिकारियों ने दैनिक वेतनभोग का भुगतान रोकने का आरोपी विश्वविद्यालय पर लगाया था। (Raipur) प्रबंधन की इस मनमानी से संविदा/मानेदय शिक्षक और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस मनमानी को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा भी था।

Related Articles

Back to top button