
रायपुर। ऑन ड्यूटी जवान को युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। इस मामले में शहर के डीडी नगर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात देर रात शहर के रायपुरा चौक की है।
यहां मौजूद हरमन ढाबे पर पुलिस का जवान गजेंद्र साहू चाय लेने गया था। यहीं बदमाश हर्ष शुक्ला खड़ा था। लौटते वक्त आरक्षक हर्ष से टकरा गया दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। कुछ ही मिनट में हाथापाई शुरू हो गई।
ताव में आकर आरोपी हर्ष ने अपनी कमर में फंसा चाकू निकाला और पुलिस जवान गजेंद्र पर वार किया। पहले वार में गजेंद्र बच गया, मगर दूसरे अटैक में चाकू गजेंद्र के हाथ की नस पर लगा। खून बहने लगा। इतने में आरोपी हर्ष भाग गया। कुछ देर बाद उसे पकड़ लिया गया। पुलिस जवान गजेंद्र का अस्पताल में इलाज जारी है।