रायपुर

Raipur: विसर्जन मामले में महापौर ने लिया बड़ा एक्शन, जोन 1 कमिश्नर नेतराम चंद्राकर को पद से हटाया

रायपुर।  (Raipur) रायपुर में सरकारी लचर सिस्टम की वजह से अपमान झेलना पड़ रहा है। प्रतिमा विसर्जन के कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। नगर निगम की कचरा गाड़ी में भगवान की प्रतिमाओं को लाया गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जोन 1 कमिश्नर नेतराम चंद्राकर को अपने पद से हटा दिया गया है। यह कार्यवाही महापौर एजाज ढेबर ने की है।

Chhattisgarh: 26 सितंबर को नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक लेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएस अमिताभ जैन और डीजीपी भी होंगे शामिल

गौरतलब है कि (Raipur) गणेश विसर्जन के दिन का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। कचरा गाड़ी में गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन कुंड में लाकर कर्मचारी एक-एक करके फेक रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने नाराजगी भी जताई थी। (Raipur) नगर निगम की व्यवस्था के साथ-साथ उन आम लोगों पर भी सवाल भी उठे थे। (Video) जिन्होंने प्रतिमाओं को निगम के भरोसे छोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button