रायपुर

Raipur: आईपी क्लब का लाइसेंस एक सप्ताह के लिए निरस्त, देर रात तक परोसी जाती थी शराब, एसपी ने आबकारी विभाग को लिखा था पत्र, रद्द करने का नोटिस भी

रायपुर। (Raipur) राजधानी के नया रायपुर स्थित आईपी क्लब का लाइसेंस एक सप्ताह के लिए निरस्त किया गया है. साथ ही लाइसेंस को निरस्त करने का नोटिस भी दिया गया है.  यहां आधी रात तक युवक-युवतियों को शराब परोसा जाता था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. इसे लेकर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने क्लब का लाइसेंस निरस्त करने के लिए आबकारी विभाग को पत्र भी लिखा था.

Chhattisgarh: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की नई याचिका पर आज सुनवाई, एफआईआर की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर पहुंचे थे हाईकोर्ट

बता दें कि (Raipur) आईपी क्लब  का नाता रसूखदारों से हैं. इस वजह से प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रविवार शाम को शुरू हुई पार्टी सोमवार की सुबह 4 बजे तक चलती रही. जिसकी शिकायत सीएसपी को मिली थी. मंदिर हसौद पुलिस को मौके के लिए भेजा गया था. (Raipur) उस समय पार्टी बंद हो गई, लेकिन जैसे ही पुलिस वापस लौटी पार्टी वापस से शुरू हो गई. सीसीटीवी में भी देर रात तक शराब परोसे जाने का फुटेज सामने आया था.  एसपी द्वारा आबकारी विभाग को लिख गए पत्र में उल्लेखित है कि उक्त बार के विरुध्द पूर्व में भी कार्यवाही की गई थी।

Related Articles

Back to top button