Chhattisgarh

Raipur: बेटे अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज होने पर डॉ रमन सिंह का बयान, बोले- एक समूह को प्रताड़ित किया जा रहा, गांव-गांव में स्थिति विस्फोटक होगी, जब तक नहीं होगी ज्यूडिशियल इनक्वायरी, नहीं होगा निराकरण

कवर्धा। (Raipur) जिले में 3 अक्टूबर को हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस खबर के बाद डॉ. रमन सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई। रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि एक समूह को प्रताड़ित किया जा रहा है, गांव-गांव में स्थिति विस्फोटक होगी। आज तो हम शांति से हल ढूंढना चाहते हैं।

Bhilai: 6 वीं मंजिल से कूदकर युवक ने की खुदकुशी, पूर्व भी दो बार कर चुका है आत्महत्या का प्रयास, शराब पीने का था आदी, मौके से बोतल व अन्य सामग्री बरामद

70 बच्चों को गिरफ्तारी ठीक नहीं

बिना किसी का नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन का उपयोग राजनीतिक दृष्टि से किया जा रहा है ये स्थिति को खराब कर रहे हैं। (Raipur) 70 बच्चों गिरफ्तारी ये ठीक नहीं है। जब तक कवर्धा हिंसा मामले में ज्यूडिशियल इनक्वायरी नहीं होगी तब तक निराकरण नहीं होगा।

Raipur: गत्वंय पर पहुंचने से पहले पहुंचा जेल, पुलिस ने बस स्टैंड से अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार, 3 किलो से अधिक गांजा जब्त

शुक्रवार रात भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा था राजभवन

(Raipur) मालूम हो कि शुक्रवार रात भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल राजभवन पहुंचा। वहां राज्यपाल से मुलाकात के बाद इस मामले में दखल देने को कहा। इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय, सुनील सोनी, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष कवर्धा अनिल सिंह, पूर्व विधायक अशोक साहू, मोतीलाल चंद्रवंशी शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Related Articles

Back to top button