Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Uncategorized

Rajnandgaon: जब मंच पर भाषण देने पहुंचे विधायक से किसान नेता ने छीना माइक, हालात बिगड़ता देख पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

ललित सिंह ठाकुर@राजनादगांव। (Rajnandgaon) जिले के मोहला ब्लॉक मुख्यालय में सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित बीजापुर के सिलगेर में हुए मामले को लेकर शासन-प्रशासन की खिलाफत की गई। यहाँ पुराने बस स्टैंड में आमसभा का आयोजन किया गया। जहाँ हजारों की संख्या में आदिवासी जुटे रहे। वहीँ क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी, कांकेर के पूर्व सांसद सोहन पोटाई, पूर्व संसदीय सचिव संजीव शाह समेत समाज के कई बड़े नेता मौजूद रहे। (Rajnandgaon) कार्यक्रम के दरमियान बीजापुर के सिलगेर में हुए तथाकथित आदिवासियों के नरसंहार को लेकर शासन-प्रशासन की जमकर खिलाफत की। दूसरी ओर इस कार्यक्रम के दरमियान क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी को फजीहत झेलनी पड़ गई।

(Rajnandgaon) दरअसल विधायक यहां सभा का समर्थन करते हुए पहुंचे थे तथा सभा मंच के सामने जमीन पर बैठकर सभा मे सहभागी बने रहे। लेकिन जैसे ही विधायक इन्द्रशाह मंडावी ने मंच में पहुंचकर भाषण देना शुरू किया , कुछ देर में एक किसान नेता ने मंच में पहुंचकर उनसे माइक छिनने की कोशिश की। दोनो के बीच तकरार भरी बातें हुईं और जैसे तैसे विधायक ने अपनी बात खत्म की लेकिन इसी बीच किसान नेता ने उनके हाथ से आखिरकार माइक को छुड़ाकर खुद पकड़ लिया।

वही खुद विधायक के खिलाफ भाषण देने लग गए। यही नही एक तरफ विधायक भाषण दे रहे थे वही दूसरी ओर भीड़ के बीच यहां मुख्यमंत्री व विधायक के विरोध में फूंका गया पुतला धू-धू कर जल रहा था।

 बता दें कि सभा के दौरान विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला भी फूंका गया। विधायक का विरोध यही नही थमा।

जब विधायक सभा से निकलकर अपने काफिले की तरफ बढ़ रहे थे तब भीड़ ने उनका घेराव कर दिया। इस बीच धक्कामुक़्क़ी जैसी नौबत भी आ गई।

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस जवानो ने विधायक को भीड़ से निकालकर उन्हें उनके वाहन तक पहुंचाया तब जाकर विधायक यहाँ से रवाना हो सके। पुलिस व ग्रामीणों के बीच इस दौरान झूमाझटकी भी हुई।

Related Articles

Back to top button