Chhattisgarh

Raipur: मुख्यमंत्री आज श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का करेंगे शुभारंभ, राज्य में 59 दुकानों की शुरुआत

रायपुर। (Raipur) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यलय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत राज्य में 59 दुकानों की शुरुआत की जा रही है।

(Raipur) धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर दवाईयां उपलब्ध होगी। उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। योजना के तहत 169 शहरों में 190 मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ करने की योजना है। (Raipur) इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग की संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य के साधन और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button